• X

    मारवाड़ी स्टाइल में मूंग दाल की कचौड़ी

    प्याज, चॉकलेट और गुजराती कचौड़ी तो खाते ही हैं. कभी फुर्सत में हों तो मूंग दाल की कचौड़ी जरूर बनाइए वो भी मारवाड़ी स्टाइल में...

    एक नज़र

    • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
    • कितने लोगों के लिए : 8 - 10
    • समय : 30 मिनट से 1 घंटा
    • मील टाइप : वेज

    आवश्यक सामग्री

      कचौड़ी के लिए
      दो कप मैदा
      पांच बड़ा चम्मच तेल या घी
      एक चौथाई छोटा चम्मच बेकिंग सोडा
      स्वादानुसार नमक
      कचौड़ी तलने के लिए तेल
      भरावन के लिए
      आधा कप धुली मूंग की दाल
      दो चुटकी हींग
      दो हरी मिर्च
      आधा इंच का टुकड़ा अदरक
      दो बड़ा चम्मच तेल या घी
      एक छोटा चम्मच धनिया पाउडर
      आधा छोटा चम्मच भुने जीरे का पाउडर
      आधा छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
      आधा छोटा चम्मच मोटी सौंफ दरदरी कुटी हुई
      एक छोटा चम्मच आमचूर पाउडर
      आधा छोटा चम्मच चीनी

    विधि

    - मूंग दाल को धोकर 2-3 घंटे के लिए भिगोकर रख दें.
    - भीगने के बाद पानी फेंक दें और दाल को अदरक और हरी मिर्च के साथ मिक्सी में डालकर दरदरा पीस लें.
    - अब एक कड़ाही में तेल डालकर गर्म करें. तेल गर्म हो जाए तो इसमें पिसी हुई दाल, हींग, नमक और सारे मसाले डालकर अच्छी तरह मिला लें.
    - धीमी आंच पर दाल के सूखने तक भूनें. (भूनने के बाद दाल के दाने-दाने अलग हो जाने चाहिए. इसमें करीब 15-20 मिनट लगते हैं.) गैस से उतारकर ठंडा कर लें.
    - मैदे को छानकर किसी बड़े बर्तन में निकाल लें. इसमें सोडा और नमक मिला लें. फिर तेल डालकर हाथ से अच्छी तरह मसल के मिला लें. पानी डालकर सख्त आटा गूंद लें.
    - फिर हलके गीले कपड़े से से ढककर 30 घंटे के लिए रख दें.
    - आटे की 15-16 लोइया बना ले. भरावन के भी उतने ही भाग करके रख लें.
    - अब एक आटे की लोई लें और उसे हाथों से फैलाकर गोलाकार बना लें बीच से मोटा और किनारे से पतला रखें. और बीच में एक भाग दाल भरकर चारों तरफ से उठाकर बंद कर दें और हाथ से दबाकर कचौड़ी बना लें.
    - इसी तरह से सारी कचौड़ियां बना लें.
    - अब एक कड़ाही में तेल डालकर गर्म होने के लिए रखें. जब तेल गर्म हो जाए तो इसमें 3-4 कचौड़ी डालकर धीमी आंच पर सुनहरा होने तक अलट-पलट कर तल लें.
    - इसी तरह सारी कचौड़ियां तल लें.
    - गर्मागर्म कचौड़ियों को इमली की चटनी या सूखे आलू के साथ खाएं और दूसरों को भी खिलाएं.
    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    341


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    6
    टैग्स
Good 54
Poor 6

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए