• X

    माइक्रोवेव में ढोकला बनाने का तरीका

    ढोकला बनाने के लिए किचन में रखे माइक्रोवेव का इस्तेमाल करना चाहते हैं पर आपको इसका तरीका नहीं मालूम तो यहां जानें माइक्रोवेव ढोकला की रेसिपी...

    एक नज़र

    • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
    • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
    • समय : 1.5 से 2 घंटे
    • मील टाइप : वेज

    आवश्यक सामग्री

      घोल के लिए :

      2 कप बेसन
      एक बड़ा चम्मच रवा (चाहें तो)
      3 चम्मच अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट
      एक चम्मच नींबू का रस
      एक चुटकी हींग
      एक छोटा चम्मच बेकिंग सोडा या ईनो
      स्वादानुसार नमक
      एक कप पानी

      तड़का लगाने के लिए :

      एक छोटा चम्मच राई
      2 चम्मच तिल
      एक छोटा चम्मच चीनी
      8 से 10 करी पत्ते
      एक हरी मिर्च (बीच से दो भागों में कटी)
      आधा कप मट्ठा (बटर मिल्क)
      तेल

    सजावट के लिए

    बारीक कटी हुई हरी धनिया
    कद्दूकस किया हुआ नारियल

    विधि

    घोल तैयार करने का तरीका :

    - बर्तन में बेसन छान लें. इसमें हींग, अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट, नमक और नींबू का रस डालकर मिलाएं.
    - अब एक से डेढ़ कप पानी डालकर बेसन का गाढ़ा घोल तैयार कर लें.
    - इसके बाद अगर आप चाहें तो रवा डालकर मिलाएं.
    - अब घोल को आधे घंटे के लिए रखा रहने दें.
    - आधे घंटे बाद घोल में बेकिंग सोडा या ईनो डालकर मिक्स करें.

    माइक्रोवेव में ढोकला बनाने का तरीका :

    - माइक्रोवेव सेफ डिश में तेल लगाकर इसे चिकना करें.
    - इसमें ढोकले का आधा घोल डालें.
    - अब डिश को ढककर माइक्रोवेव में रखें.
    - इसके बाद माइक्रोवेव को हाई पर करके घोल को 5 मिनट तक पकने दें.
    - फिर माइक्रोवेव को खोलें और घोल में चाकू या टूथपिक डालकर निकालें. अगर इसमें घोल नहीं चिपका तो डिश को बाहर निकाल लें.
    - अगर चाकू या टूथपिक में घोल चिपक रहा है तो इसे माइक्रोवेव में हाई पर एक मिनट और पकाएं.
    - अब डिश को निकालकर चौकोर ढोकले काट लें.

    तड़का लगाने का तरीका :

    - गैस पर पैन में तेल गर्म करें. इसमें राई डालें.
    - जब राई तड़कने लगे तो इसमें करी पत्ते, तिल और हरी मिर्च डालकर 10 सैकेंड फ्राई करें.
    - अब पैन में मट्ठा और चीनी डालकर एक मिनट पकाएं.
    - इसके बाद गैस बंद करके ढोकले के ऊपर तड़का डालकर मिक्स करें.
    - तैयार है ढोकला. इसे हरी धनिया और कसे हुए नारियल से गार्निश करके सॉस या चटनी के साथ सर्व करें.

    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    1077


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    13
    टैग्स
Excellent 298
Good 194
Average 26
Poor 37

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए