• X

    माइक्रोवेव में इस तरीके से बनाएं बढ़िया वॉलनट केक

    बच्‍चों को केक बहुत पसंद होता है और अभी तो गर्मियों की छुटि्टयां भी चल रही हैं तो क्‍यों न वॉलनेट केक बनाकर उन्‍हें दें सरप्राइज. यहां जानें, इसकी आसान सी रेसिपी जिसे हम बनाएंगे माइक्रोवेव में...

    एक नज़र

    • रेसिपी क्विज़ीन : डिजर्ट
    • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
    • समय : 30 मिनट से 1 घंटा
    • मील टाइप : नॉन-वेज

    आवश्यक सामग्री

      100 ग्राम साफ्ट बटर
      100 ग्राम मैदा
      100 ग्राम गोल्‍डन कैस्‍टर शुगर
      2 चम्‍मच कॉफी पाउडर
      1 कप अखरोट
      3 अंडे

      बटरक्रीम की सामग्री
      1 चम्‍मच इंस्‍टेंट कॉफी पाउडर
      2 चम्‍मच दूध
      50 ग्राम सॉफ्ट बटर
      100 ग्राम आइसिंग शुगर

    विधि

    - एक बाउल में बटर और शुगर लेकर तब तक फेंटे, जब तक कि वह मुलायम ना हो जाए.
    - अब उसमें धीरे-धीरे अंडा और मैदा मिलाकर स्‍मूथ होने तक फेंटे.
    - उसके बाद इंस्‍टेंट कॉफी पाउडर डालकर अच्‍छी तरह फेंटे फिर छोटे टुकड़े किए वॉलनट को उसमें डालकर मिलाएं.
    - इस पेस्‍ट को अच्‍छी तरह से फेंटने के बाद किसी माइक्रोवेव प्रूफ डिश में डालकर 2 मिनट तक तेज पॉवर में माइक्रोवेव में रखें.
    - उसके बाद पॉवर को मध्‍यम कर 2 मिनट तक और पकाएं.
    - 4 मिनट के बाद केक को चेक करके देख लें कि पका है या नहीं. अगर केक नहीं पका तो उसे 1 मिनट तक और पकाएं.
    - जब केक तैयार हो जाए तब इसे बाहर निकाल कर ठंडा होने के लिए रख दें.
    - अब बटरक्रीम बनाने के लिए दूध में कॉफी मिलाकर अच्‍छी तरह फेंटे और फिर उसमें बटर और आइसिंग शुगर मिलाकर, मुलायम होने तक फेंटे.
    - तैयार क्रीम को बेक्‍ड केक पर अच्‍छी तरह से फैला दें और ऊपर से बचे हुए अखरोट डालकर सजा दें.
    - वॉलनट केक तैयार है. मनचाहे टुकड़ों में काटकर सर्व करें.

    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    24


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    टैग्स
Good 3
Poor 3

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए