• X

    फ्रूट कस्‍टर्ड

    फ्रूट कस्‍टर्ड एक हेल्‍दी और टेस्‍ट से भरा डेजर्ट है. इसे बनाना बहुत ही आसान है. कभी थोड़ी सी भूख लगी हो या कोई मेहमान आ जाए तो आप इसे जल्दी बना सकते हैं.

    एक नज़र

    • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन,डिजर्ट
    • समय : 15 से 30 मिनट
    • मील टाइप : हेल्‍दी फूड

    आवश्यक सामग्री

      दूध- 1 लीटर
      कस्‍टर्ड पाउडर- 4 टेबल स्पून
      चीनी- 6 टेबल स्पून
      फल- अंगूर, सेब, केला, अनार आदि

    विधि

    -सबसे पहले दूध को उबाल लें.
    -फिर उसमें चीनी डाल दें.
    -एक अलग बर्तन में थोड़ा सा दूध लें.
    -इसमें कस्‍टर्ड पावडर मिलाएं.
    -मिले हुए कस्टर्ड को उबलते हुए दूध में डालें.
    -आंच धीमी करके गाढ़ा होने तक चलाते रहें.
    -फिर इसे आंच से उतार दें.
    -थोड़ा ठंडा होने पर इसमें कटे हुए फल डालें और सर्व करें.
    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    2197


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    21
    टैग्स
Excellent 682
Good 380
Average 87
Poor 49

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए