• X

    कलरफुल आइसक्रीम शेक

    गर्मी में आइसक्रीम सबकी पसंदीदा होती है. ट्राई कीजिए यह रेसिपी और दीजिए आइसक्रीम शेक को कलरफुल टेक्स्चर.

    एक नज़र

    • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
    • कितने लोगों के लिए : 4 - 6
    • समय : 5 से 15 मिनट
    • मील टाइप : वेज

    आवश्यक सामग्री

      2 बड़े चम्मच आइसक्रीम
      4 कप दूध, उबला हुआ
      आधा कप पाइनएपल ज्यूस
      एक कप चीनी
      एक छोटा पैकेट रंग-बिरंगी चॉकलेट बॉल्स
      आधा कप क्रीम
      आधा छोटा चम्मच वेनिला एसेंस
      हरा व लाल रंग एक-एक बूंद
      आवश्यकतानुसार कुटी बर्फ

    विधि

    - सबसे पहले दूध , चीनी व वेनिला एसेंस मिक्सी में पीसकर उसमें क्रीम व ज्यूस मिला लें.
    - मिश्रण को 3 अलग-अलग पार्ट में बांट लें.
    - एक पार्ट में हरा रंग, दूसरे में लाल और तीसरा पार्ट ऐसे ही छोड़ दें.
    - अब 6 सर्विंग गिलासों में मिश्रण को डालकर इस पर कुटी हुई बर्फ थोड़ी-थोड़ी डाल लें.
    - 3-4 रंगीन बॉल हर गिलास में डालें.
    - ऊपर से आइसक्रीम डालें और चम्मच से थोड़ा-सा मिलाकर सर्व करें.
    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    13


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    टैग्स
Good 0
Poor 2

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए