• X

    बच्चों को बेहद पसंद आएगा ये बनाना शेक

    बच्चो को प्‍लेन दूध पसंद नहीं होता इसलिए दूध को बनाएं उनकी पसंद के अनुसार. आज ही बनाएं बनाना शेक. पकवानगली में सीखिए बनाना शेक की रेसिपी.

    एक नज़र

    • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
    • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
    • समय : 15 से 30 मिनट
    • मील टाइप : ब्रेकफास्‍ट

    आवश्यक सामग्री

      4 केले
      8 छोटे चम्मच चीनी
      3 गिलास दूध
      1 ट्रे आइस क्यूब

    विधि

    - केले का छिलका उतारकर उसको छोटे टुकड़ों में काट लें.
    - कटे हुए केले के टुकड़ों और चीनी को मिक्सी में डालकर अच्छी तरह से मैश कर लें.
    - अब उसमें दूध डालकर फिर से मिक्सी में अच्छी तरह से मैश कर लें.
    - तैयार शेक में आइस क्यूब डालकर ठंडा-ठंडा शेक गिलास में डालकर सर्व करें.
    - आप चाहे तो इसमें ड्राई फ्रूट्स भी डाल सकती हैं.

    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    468


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    3
    टैग्स
Excellent 136
Good 66
Average 18
Poor 35

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए