• X

    ऐसे बनेंगे टेस्टी छोले

    अब आपके बनाए छोले को भी मिलेगा मार्केट जैसा गहरा रंग और बढ़िया स्वाद. जानें इसे बनाने के टिप्स...

    विधि

    - छोले बनते समय इसमें थोड़ा-सा सूखा आंवला या आंवला पाउडर डाल दें इससे इसमें अलग से खट्टा डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी, साथ ही इसका स्वाद और कालापन भी बरकरार रहेगा.
    - छोले उबालते समय ही इसमें प्याज, लहसुन, नमक और सोडा डाल दें. (बिना भिगोए भी तुरंत बन जाएंगे छोले)
    - छोले को गहरा रंग देने और स्वाद बढ़ाने के लिए एक चम्मच चायपत्ती की पोटली बनाकर छोले के साथ उबाल लें. आप चाहें तो चायपत्ती की जगह टी-बैग्स भी इस्तेमाल में ले सकते हैं.
    - मसालों (कालीमिर्च, दालचीनी, इलायची, लौंग और तेजपत्ता) की भी पोटली बना लें और उबालते समय ही कूकर में डाल दें.
    (सूखे छोले साउथ इंडियन स्टाइल में
    )
    - छोले का सूखा मसाला घर पर भी भूनकर और फिर पीसकर तैयार करें तो स्वाद काफी अच्छा आएगा.  (छोले का सलाद देगा आपको भरपूर एनर्जी)
    - अगर चने को भिगोने के लिए पर्याप्त समय नहीं है तो 3-4 घंटे तक गर्म पानी में भिगोकर रख दें.
    - इसके अलावा छोले बनाने के लिए आप इसमें छोले का मसाला ही डालें.
    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    918


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    5
    टैग्स
Excellent 240
Good 197
Average 60
Poor 76

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए