• X

    बिना ओवन के घर पर ऐसे बनाएं पिज्‍जा

    पिज्‍जा बच्‍चों के साथ बड़ों को भी खूब पसंद होता है. अगर आप बाहर का पिज्‍जा नहीं खाना चाहते और घर पर ओवन नहीं है तो तब भी आप तवे पर इसे आसानी से बना सकते हैं.  

    एक नज़र

    • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
    • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
    • समय : 30 मिनट से 1 घंटा
    • मील टाइप : वेज

    आवश्यक सामग्री

      पिज्‍जा बेस बनाने के लिए
      2 कप मैदा
      1 चम्मच चीनी
      1 चम्मच यीस्ट
      नमक स्वादानुसार
      2 टेबल स्पून आलिव ऑयल

      पिज्‍जा की टापिंग के लिए
      1 शिमला मिर्च
      3 बेबी कार्न
      1 छोटा प्‍याज
      आधा कप पिज्जा सास
      आधा कप मोजेरीला चीज
      छोटी चम्मच इटेलियन मिक्स हर्ब्स

    टिप्‍स

    - मैदे को एक बॉउल में छान कर उसमें यीस्ट, नमक, चीनी और आलिव ऑयल डालकर अच्‍छी तरह मिला लें.
    - अब इस मिक्‍सचर में गुनगुना पानी डालकर आटे जैसा गूंथ लें. पिज्‍जा बेस के लिए इस आटे को 5-7 मिनट तक गूंथ कर चिकना कर लें.
    - अब एक बॉउल में हल्‍का सा तेल लगाकर उसमें इस आटे को ढककर 2 घंटे के लिए अलग रख दें.
    - 2 घंटे बाद आटे को चेक करें अगर आटा फूल जाए तो यह पिज्‍जा बनाने के लिए तैयार है.
    - बेबी कार्न को छोटे गोल टुकड़ों में काट लें. शिमला मिर्च से बीज निकाल कर इसे लंबा और पतला काट लें और प्‍याज को भी लंबा काट लें.
    - अब कटी हुई सब्‍जियों को तवे पर डाल कर हल्‍का भून लें.
    - अब आटे को आधा तोड़ लें और इसकी गोल लोई बनाएं और उसे सूखे मैदे में लपेट कर मोटा बेल लें.
    - नानस्टिक पैन या तवे को गरम करें और उस बेले हुए पिज्‍जा बेस को डाल दें.
    - इसपर ढक्कन रख कर 2 मिनट के लिए या फिर पिज्‍जा की निचली सतह को हल्का ब्राउन होने तक धीमी आंच पर सेंक लें.
    - जब पिज्‍जा की निचली सतह हल्की ब्राउन हो जाए तो इसे पलट दें और गैस को बिलकुल धीमा कर दें.
    - अब पिज्‍जा टॉपिंग करने के लिए इस पर पहले पिज्‍जा सॉस की लेयर लगाएं और फिर शिमला मिर्च, बेबी कार्न और प्‍याज को थोड़ी-थोड़ी दूर पर रख दें.
    - इसके बाद इसके ऊपर मोजेरेला चीज डाल दें.
    - पिज्‍जा को धीमी आंच पर ही 5-6 मिनट के लिए सेंक लें. इसे हर 2 मिनट में चेक करते रहें. चीज के मेल्ट होने तक इसे सेंक लें.
    - गरमागर्म यम्‍मी तवा पिज्‍जा तैयार है. इस पर हर्ब्‍स डालकर सर्व करें.

    ध्यान दें: टॉपिंग के लिए आप अपनी पसंद की कोई भी सब्‍जी ले सकते हैं और आलिव ऑयल की जगह कुकिंग आयल भी डाला जा सकता है.
    - अगर आप इन्सटेन्ट यीस्ट की जगह ड्राई यीस्ट ले रहे हैं तो इसे दूध और चीनी के गुनगुने घोल में 5 मिनट तक भिगोकर रखें.

    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    522


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    19
    टैग्स
Excellent 846
Good 482
Average 83
Poor 124

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए