• X

    घर पर ऐसे बनाएं बूंदी

    बूंदी का रायता हो या फिर इसके लड्डू या फिर इसका मीठा स्‍वाद. बूंदी का हर जायका बहुत ही स्‍वादिष्‍ट लगता है तो इसे आसानी से बनाएं घर पर...

    एक नज़र

    • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
    • समय : 30 मिनट से 1 घंटा
    • मील टाइप : वेज

    आवश्यक सामग्री

      1 कप बेसन
      1 कप पानी
      चौथाई चम्मच से कम बेकिंग सोडा
      आवश्यकतानुसार देशी घी/तेल

    विधि

    - सबसे पहले बेसन को एक बड़े बाउल में छानकर निकाल लें और पानी की सहायता से बेसन का घोल बना लें.
    - अब इस घोल में बेकिंग सोडा को डालकर अच्छी तरह से फेंट लें ताकि घोल की गुठलियां पूरी तरह से खत्म हो जाएं.
    - इस घोल को करीब 10-15 मिनट के लिए ढककर रख दें.
    - बूंदी तलने के एक कड़ाही में घी या तेल डालकर गरम करने के लिए गैस पर रखें.
    - अब तेल की गर्माहट चेक करने के लिए बेसन के घोल की एक बूंद कढ़ाई में डालकर देखे, अगर बेसन की बूंद सिककर तैरकर तेल के ऊपर आ जाती है तो तेल पूरी तरह से गरम है.
    - अब कलछी को तेल के थोड़ा ऊपर रखे और बेसन का घोल एक बड़े चमचे में भरकर कलछी के ऊपर डालें.
    - कलछी से बेसन के घोल की छोटी-छोटी बूंदे निकल कर तेल में गिरने लगेगा.
    - अब कलछी को कड़ाही ऊपर खटखटा कर बूंदी तेल में गिरा सकते हैं.
    - जब बूंदी का रंग बदलने लगे और यह कुरकुरे होने लगे तो गहरी कलछी से इसे एक प्लेट में निकाल कर रखते जाएं.
    - इसी तरह बेसन के पूरे घोल की बूंदी बना लें.
    - तली हुई बूंदी जब पूरी तरह से ठंडी हो जाए तो इसे एक एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करके रख लें और आवश्यकता होने पर प्रयोग में लाएं.

    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    46


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    3
    टैग्स
Excellent 172
Good 136
Average 22
Poor 26

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए