• X

    जानें कैसे करें लोहे के तवे को साफ..

    आपको लोहे के तवे पर बनी रोटियां स्वादिष्ट तो जरूर लगती होंगी पर ये भी जान लें कि लोहे की तवे की सफाई कैसे की जाए...  

    विधि

    आमतौर पर अब किचन में रोटियां बनाने के लिए नॉनस्टिक तवे का प्रयोग किया जाने लगा है. लेकिन आज भी आप लोहे के तवे पर रोटियां बनाते हैं तो पकवानगली लेकर आया है कि कैसे की जाए लोहे के तवे की सफाई.

    - धोने से पहले गर्म तवे को ठंडे पानी में छोड़ दें.

    - जब यह ठंडा हो जाए तो इसे ईंट के टुकड़े से रगड़े. ऐसा करने से तवे पर लगी चिकनाई आसानी से हट जाएगी.

    - सिरका और नींबू से लोहे के बर्तन धोने पर उनकी चमक बरकरार रहती है.

    - स्टील के जूने से भी आप तवे को साफ कर सकते हैं.

    - यह सभी तरीके नॉनस्टिक तवे पर बिल्कुल ना आजमाएं .

     

    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    108


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    1
    टैग्स
Good 32
Average 17
Poor 38

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए