• X

    तवा नान

    जब स्पेशल दाल या सब्जी हो तो नान के साथ खाने पर इनका स्वाद दोगुना हो जाता है. बाजार से मंगवाने पर नान ठंडे और कड़े हो जाते हैं, जिससे खाने में मजा नहीं आता. तो घर पर बनाना सीखें नान...

    एक नज़र

    • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
    • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
    • समय : 15 से 30 मिनट
    • मील टाइप : वेज

    आवश्यक सामग्री

      3 कप मैदा
      1 बड़ा चम्मच तेल
      2 बड़े चम्मच मक्खन
      आधा कप ताजी दही
      नमक स्वादानुसार
      आधी छोटी चम्मच बेकिंग सोडा (सोडा-बाइकार्ब)
      गूंदने के लिए गर्म दूध

    सजावट के लिए

    पिघले मक्खन और बारीक कटी धनिया पत्ती को नान पर डालकर सर्व करें.

    विधि

    - एक बड़ी परात में मैदा, बेकिंग सोडा और नमक डाल लें.
    - मक्खन, दही और तेल डालकर अच्छी तरह मिक्स करें. (आलू चीज पूरी)
    - थोड़ा-थोड़ा करके दूध डालें और नर्म गूंद लें. मलमल या किसी मुलायम कपड़े को गीला करके आटे को ढक दें. इस आटे को 5-6 घंटे के लिए ऐसे ही रखा रहने दें.
    - इसके बाद तैयार आटे को हल्के हाथों से गूंदें और एकसार कर लें. (तवे पर बनाइए बटर गार्लिक नान)
    - थोड़ा आटा लेकर छोटे आलू के साइज में गोल आकार दें और फिर जरूरत के हिसाब से सूखा मैदा लेकर इसे तिकोन बेल लें. (तवे पर बनाएं बटर कुलचा)
    - गैस पर तवा गर्म करें और बेले हुए नान को इस पर डाल दें. यह हिस्सा तवे पर चिपक जाएगा.
    - कुछ देर में ऊपर के हिस्से को उंगली से दबाकर देखें. अगर यह थोड़ा सख्त लगे तो इस पर थोड़ा पानी छिड़कें और तवे को उलट दें.(पनीर कुल्चा)
    - आंच धीमी करके इसे अब आग पर सेंकें. इससे जो हिस्सा तवे पर चिपका नहीं है, वह पक जाएगा.
    - अब बड़े चम्मच या चाकू की मदद से नान को तवे से उतार लें और थोड़ा मक्खन डालकर गर्मागर्म सर्व करें. (बेक्‍ड पनीर कुल्चा)
    - इसी तरह बाकी बचे आटे से और नान तैयार करें.
    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    3256


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    39
    टैग्स
Excellent 896
Good 501
Average 89
Poor 106

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए