• X

    तवे पर बनाएं गार्लिक नान

    रोटी तो रोजाना बनाती हैं. अगर इसमें थोड़ा सा ट्विस्ट डालकर इसे खास बना देंगे तो बच्चे-बड़े सभी मजे से खाएंगे. गार्लिक नान ऐसी ही एक चीज जो सभी के चेहरे पर मुस्कान और मुंह में पानी ला देगी. तो देर किस बात की, आज बनाएं तवे पर गार्लिक नान. देखें इसका तरीका...

    एक नज़र

    • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
    • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
    • समय : 30 मिनट से 1 घंटा
    • मील टाइप : वेज

    आवश्यक सामग्री

      एक कप मैदा
      आधा आटा
      आधा बड़ा चम्मच ड्राई यीस्ट
      आधा छोटा चम्मच चीनी
      1 बड़ा चम्मच दही
      एक तिहाई कप दूध
      एक बड़ा चम्मच तेल
      स्वादानुसार नमक
      आधा कप गुनगुना पानी
      3-4 बड़ा चम्मच बारीक कटी लहसुन
      3 बड़ा चम्मच बारीक कटी धनियापत्ती
      मक्खन

    विधि

    - एक कटोरे में ड्राई यीस्ट और चीनी डालकर 1/2 कप गुनगुना पानी डालें. चम्मच से मिश्रण को हिलाएं और 10-15 मिनट के लिए ढककर रख दें. अगर मिश्रण में झाग होता है तो यीस्ट सक्रिय है, अगर ऐसा नहीं होता है तो इसका मतलब है कि या तो यीस्ट सक्रिय नहीं है या आप बहुत ज्यादा गर्म पानी का इस्तेमाल कर रहे हैं. अगर ऐसा होता है तो बिना झाग वाले यीस्ट के मिश्रण को फेंक दे और फिर से मिश्रण बनाएं.
    - एक बड़े बाउल या परात में मैदा और आटा छान लें. इसमें दही, तेल और नमक डालकर मिक्स कर लें.
    - अब इसमें यीस्ट का मिश्रण और कप दूध डालकर अच्छी तरह से मिला लें. रोटी के आटे की तरह नरम आटा गूंद लें. अगर जरूरत हो तो नरम आटा गूंदने के लिए थोड़ा सा पानी डाल लें.
    - आटे को तेल से चिकना कर लें. आटे को गीले कपड़े से या कटोरे को प्लास्टिक या एक ढक्कन के साथ ढके और 1 से 2 घंटे के लिए रखें. तय समय के बाद ढक्कन निकालेंगे तो आपको आटा ज्यादा लगेगा.
    - आटे को फिर से 2-3 मिनट तक या नरम होने तक गूंद लें.
    - आटे को 5-6 बराबर भागों में बाट लें और इसके गोले बनाएं. उन्हें एक गीले कपड़े से ढके और 30 मिनट के लिए रख दें.
    - एक गोला लें और हथेलियों के बीच दबाकर लोई के जैसा आकार दें. इसे सूखे आटे से लपेटें और चकले (रोलिंग बोर्ड) पर रखें.
    - इसे लंबाई में बेल लें और ऊपर थोड़ा कटा हुआ लहसुन और कटा हुआ हरा धनिया छिड़कें. हाथ से या बेलन से धीरे से दबा दें.
    - नान को पलटें (लहसुन वाली सतह नीचे की तरफ रखे) और एक ब्रश या हाथ से पानी लगाकर गीला करें.
    - एक लोहे के तवे को माध्यम आंच पर गर्म करें (नॉन-स्टिक तवे का उपयोग न करें). जब तवा गर्म हो तो नान इस पर रखें (गीली सतह नीचे की तरफ रखें), इससे नान तवे से चिपक जाएगी. 1 मिनट में आपको रोटी पर बुलबुले से दिखने लगेंगे.
    - तवे को हैंडल पकड़ें और उलटा करके सीधे गैस पर रखें. तवे को इधर-उधर घुमाते हुए नान की सतह पर चित्ती आने तक (कुछ हल्के भूरे रंग के धब्बे आने तक) सेंकें. इसमें 1 मिनट लगेगा.
    - अब नान को आसानी से कड़छी के सहारे निकाल लें. आप पाएंगे की निचली सतह भी सुनहरी हो गई है.
    - गार्लिक नान पर मक्खन लगाएं और पनीर मखनी या अपनी पसंद की पंजाबी सब्जी के साथ गर्मागर्म सर्व करें.

    नोट -
    - ओवन में पिज्जा स्टोन रखें और इसे 280 सेंटीग्रेड पर करीब 10-15 मिनट के गर्म कर लें. गरम पिज्जा स्टोन पर नान रखें और 2-3 मिनट के लिए या जब तक पक न जाए तब तक ब्रोइल करें.
    - कच्ची नान तवे की सतह के साथ चिपकी रखनी जरूरी है. इसीलिए लोहे के तवे का इस्तेमाल करें, नॉन-स्टिक तवे का उपयोग न करें.

    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    435


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    11
    टैग्स
Excellent 133
Good 53
Average 14
Poor 26

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए